Blog

बिजली गुल होने
के साथ वहां आवाजाही बन्द,पुराने नीम पेड़ के गिरने से कार क्षतिग्रस्त…जानिए कहां का है मामला….!

बिजली गुल होने
के साथ वहां आवाजाही

रायगढ़।शहर के गांधी गंज स्थित बरसों पुराने नीम पेड़ के गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं,आसपास के लोग बाल-बाल बच गए।वार्ड पार्षद और वन विभाग ने सफाई करवाते हुए यातायात बहाल कराया।स्थानीय गांधी गंज में रविवार अपरान्ह
लगभग पौने 1 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब यूनिक कंप्यूटर के पास बरसों पुरानी नीम पेड़ का मोटा हिस्सा अचानक टूटकर ऐसे गिरा कि नीचे मानस अग्रवाल की खड़ी सफेद रंग की
होंडा जेन कार (क्रमांक-सीजी 06
जीडी 8055) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि मानस अपनी कार को यूनिक कंप्यूटर के सामने ही छोड़कर स्कूटी से डॉ. शलभ अग्रवाल के पास गया था।
यूनिक कंप्यूटर में मानस की मां श्रीमती कौशिल्या अग्रवाल बैठी थी,तभी अचानक नीम पेड़ जोरदार धमाकेके साथ कार पर जा गिरा। इस घटना को देख कौशिल्या अग्रवाल की चीख निकल गई। गनीमत रही कि पेड़ का भारी हिस्सा जब टूटकर कार के ऊपर
गिरा तो वहां अन्य कोई नहीं था अन्यथा हादसा हृदय विदारक भी हो सकता था।चूंकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, फिर भी क्षतिग्रस्त कार पर गिरे नीम की मोटी शाखा के कारण इलाके की बिजली गुल होने के साथ वहां आवाजाही बन्द हो गई। ऐसे में वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद महेश कंकरवाल ने मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना डीएफओ को दी तो कुछ ही देर में विद्युत
कंपनी, नगर निगम और वन
विभाग के कर्मचारियों ने गांधी
गंज जाकर पेड़ को किनारे
किया तो कहीं जाकर हालात
में सुधार हुआ…साथी ही नगर निगम की वाहन से कटे हुए पेड़ को उठा कर के ले जाया गया…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!