Blog
36 गढ़ के इस जिले में शनि मंदिर के पुजारी ने मन्नत पूरी करने के लिए उठाया कदम,ये काटकर भोलेनाथ पर चढ़ा दी….जानिये कहां का है…मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
36 गढ़ के इस जिले में शनि मंदिर के पुजारी ने मन्नत पूरी करने के लिए उठाया कदम,ये काटकर भोलेनाथ पर चढ़ा दी….जानिये कहां का है…मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कोरबा शनि मंदिर के पुजारी ने अपनी मन्नत पूरी करने भोलनाथ पर उंगली काट कर चढ़ा दी. घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, शनि मंदिर का पुजारी ओमपुर निवासी लक्ष्मी नारायण पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से परेशान था. पत्नी के साथ अच्छा जीवन बिताने की लालसा में पुजारी ने घटना को अंजाम दिया.लोगों ने घटना की सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.




