बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 150 सीटों की मिली अनुमति
रायगढ़।छाीसगढ़ में एक
और निजी मेडिकल कॉलेज को 150 सीटों में एमबीबीसी की पढ़ाई करने की letter of int(loi)मिल गई है.राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से निरीक्षण के बाद अनुमति मिलने की एक अहम प्रक्रिया पूरी हुई है. इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने
की है. हालांकि इस प्रक्रिया के बाद एक और प्रक्रिया बची है, जिसमें संभवत: दो से तीन हप्ते का वक्त लगता है, जिसके बाद अनुमति मिल जाती है लेकिन एलओआई सबसे अहम है।

इसके आधार पर अन्य प्रक्रिया आसान हो जाती है. बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना करीब 11 वर्षों पहले 2009 से शुरू हुई थी. निरीक्षण के दौरान आई तीन सदस्यीय टीम ने पिछले दिनों
नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, बालाजी अस्पताल का निरीक्षण किया था.निरीक्षण के बाद उक्त मेडिकल कॉलेज को एनओसी दिया गया है और इस वर्ष से वहां एमबीबीएस के छात्र नियमों के मुताबिक एडमिशन ले सकेंगे.
