रायगढ़ एन एस यु आई ने कांग्रेस कार्यालय से महात्मा गांधी के पुतले तक कैंडल मार्च निकालकर मृत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जिले में बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा आन्दोलन्तरत किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल कर मार दिए जाने के खिलाफ रायगढ़ एन एस यु आई ने कांग्रेस कार्यालय से महात्मा गांधी के पुतले तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

पूरे देश मे किसानों के द्वारा काले कानून के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है इसी में लखीमपुर के किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था जिस आंदोलन में शामिल पांच किसानों को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे के द्वारा कुचलकर मार दिया गया,इसी के विरोध मे पूरे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और अपना रोष जताया,इस नरसंहार के खिलाफ उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी ने आवाज उठाई तो यु पी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,किसानों की हत्या से पूरा देश दुखी है इसी घटना की निंदा करते हुए,मृत किसानों के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करने हेतु युवा नेता राकेश पाण्डेय की अगुवाई में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

इस कार्यक्रम में युवा नेता राकेश पाण्डेय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन, जिला कांग्रेस महामंत्री सौरभ अग्रवाल,शाकिब अनवर,रितेश शर्मा,नितिन शर्मा,घनस्याम अग्रवाल,लोकेश देवांगन,योगेश यादव,कौशल मैत्री,अभिषेक चौहान,राजुअल,आदेश कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




