✍️सारंगढ़ संवादाता
सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश में उमेश भार्गव ने की कार्यवाही
सारंगढ़ ।अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गुडे़ली में माइनिंग विभाग ने फिर कार्यवाही करते हुए एक केशर को सील कर दिया गया है । रायगढ़ से खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव गुडे़ली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे । तभी उन्होंने गुडे़ली के साईं मेटल क्रेशर उद्योग में जाकर निरीक्षण किया । जहां बहुत सारी अनियमितताएं पाए जाने पर क्रेशर को सील कर दिया । जिससे क्रेशर मालिकों में हड़कंप सा मच गया है ।

💥क्या कहते हैं…खनिज अधिकारी ए बारिक💥
उन्होंने बताया कि -आज हमने खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव को गुडे़ली निरीक्षण करने के लिए भेजे था। तभी उन्होंने एक क्रेशर साईं मेटल क्रेशर उद्योग को सील किया है । जिसमें जाँच के दौरान बहुत सारी अनियमितताएं पायी गयी , इसीलिए इस क्रेशर को सील कर दिया गया, और आगे की जांच की जा रही है । खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।




