कांग्रेस&भाजपा रायगढ सीट के लिए नामों का पैलन…बाकी जिलों के सिंगल नाम…फाइनल हो सकतें है..?

विधानसभा अपडेट
👇👇👇
कांग्रेस और भाजपा रायगढ सीट के लिए दोनों पार्टियों ने नामों को पैलन में भेजा है!
👇👇👇
दोनों पार्टी
👇👇👇
हम बात करें भाजपा रायगढ़ सीट के लिए ओपी चौधरी ने चुनाव लड़ने के लिए मना किया तो-सुनील,उमेश,विजय,में से एक को फाइनल करेगी…पार्टी
👇👇👇
वही कांग्रेस ने भी रायगढ सीट के लिए पैनल में नाम भेजा है-प्रकाश,राजू,जयंत,संगीता,के नाम की चर्चाएं…
👇👇👇
अपने सभी दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार रही है। इसमें सांसद भी हैं,विधायक भी हैं और पूर्व विधायक भी है। जिन नामों पर सहमति बनने की खबर आ रही है, उसमें कई युवा चेहरे भी हैं।ओपी चौधरी,विजय शर्मा,अनुज शर्मा,प्रबल प्रताप सिंह जैसे युवा चेहरों को पार्टी टिकट दे सकती है।चार सांसदों में प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को लोरमी से,सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत,रायगढ़ सांसद गोमती साय को पत्थलगांव से प्रत्याशी के तौर पर पार्टी उतार सकती है, वहीं राजनांदगांव डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपनी सीट जांजगीर से ही चुनाव लड़ेंगे।
👇👇👇
जनता कांग्रेस से आए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से और धरम लाल कौशिक को बिल्हा टिकट दी जा सकती है। जबकि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई, अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत रायपुर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, ओपी चौधरी रायगढ़, विजय शर्मा को कवर्धा से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है।
वहीं धरसीवां से सिने स्टार अनुज शर्मा, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर है।
👇👇👇
रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, और ग्रामीण से मोतीलाल साहू के नाम पर मुहर लगने की चर्चा है। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से, श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़, कोटा सीट से दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, किरण देव जगदलपुर, महेश गागड़ा बीजापुर, लता उसेंडी कोंडागांव सीट से टिकट तकरीबन तय हो गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है। डोंगरगांव से भरत वर्मा और बलौबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिल सकती है!
कांग्रेस के इन नेताओं के सिंगल और पैनल नाम भेजे गए ऊपर (संभावित नाम )
१,भूपेश बघेल-पाटन
२,TS सिंहदेव-अंबिकापुर
३,ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
४,रविंद्र चौबे, साजा
५,मो अकबर, कवर्धा
६,शिव डहरिया, आरंग
७,अमरजीत भगत, सीतापुर
८,गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
९,कवासी लखमा, कोंटा
१०,उमेश पटेल, खरसिया
११,मोहन मरकाम, कोंडागांव
१२,जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
१३,अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
१४,चरणदास महंत, सक्ती
१५,संतराम नेताम, केसकाल
१६,अरुण वोरा, दुर्ग शहर
१७,अमितेश शुक्ला, राजिम
१८,धनेंद्र साहू, अभनपुर
१९,विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
२०,गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
२१,दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
२२,द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
२३,आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
२४,विक्रम मंडावी, बीजापुर
२५,उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
२६,लखेश्वर बघेल, बस्तर
२७,रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
२८,लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
२९,पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
३०,शैलेश पांडे, बिलासपुर
३१,विनोद चंद्रकार, महासमुंद
३२,पैनल-चक्रधर सिदार या हृदय राम राठिया लैलूंगा
३३,पैनल-प्रकाश,राजू,जयंत और संगीता के नामों की चर्चा