CG:दो गुटों में गैंगवार”खून के दाग और छींटे लगे हुए…यहां के पेट्रोल पंप कार्यालय में”जानिए कहां की है~घटना

पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से…
रायगढ़।अंबिकापुर जिला में सोमवार की रात युवको के दो गुटों में गैंगवार की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवको ने मारपीट शुरू कर दिया था। इस दौरान एक युवक अपनी जान बचाने के लिए समीप के पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गया। जहां बदमाश युवकों ने उस पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम रामानुजंगज रोड में स्थित पेट्रोल पंप में घटित हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात पेट्रोल पंप पर दो सेल्समेन मौजूद थे।तभी अचानक एक युवक भागते हुए पेट्रोल पंप के कार्यालय में अपनी जान बचाने के लिए घुस गया।

पेट्रोल कर्मी कुछ समझ पाते इतने में उसके पीछे-पीछे मोटरसाइकिल तथा दौड़ कर आए युवक भी पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक नशे में धुत्त थे। जिन्होने युवक के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

पेट्रोल पंप के कार्यालय के फर्श तथा परिसर में खून के दाग और छींटे लगे हुए थे। पुलिस ने तुरंत मारपीट की घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल टीम ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आपको बता दे कि शहर के असामाजिक युवाओं का समूह पिछले कुछ समय से गैंगवार की तर्ज पर माहौल खराब करने में लगा हुआ है। सोमवार रात हुई घटना के बाद पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। आरोपियों ने किस कारण युवक पर जानलेवा हमला किया था, इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।