CG:एक ही दिन में दो अलग-अलग खाईवालों के ठिकानों पर दबिश देकर”सारंगढ़ सायबर ने की कार्यवाही…

रायगढ़।सारंगढ साइबर सेल द्वारा एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर क्रिकेट और मटका सट्टे पर कार्यवाही की है….
क्या था मामला….
सारंगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिकेट सट्टे में सारंगढ़ जिले के कैलाश देवांगन,भोला देवांगन,शिव देवांगन के ठिकानों पर दी दबिश जहां इनके पास तीन लाख,मोबाइल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे,एवं एक एलइडी टीवी नगद ₹800 एवं मोबाइल में लाखों का हिसाब किताब के साइबर और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापगंज का रहने वाला कैलाश देवांगन अपने घर के बरामदा में अपने साथीयो के साथ टी0व्ही एवं मोबाईल एप क्रिकेट मैच के दौरान अपनी मोबाइल के वाट्सएप नम्बर के माध्यम से सनराईस हैदराबाद और राजस्थान रोयलस IPL मैच के दौरान आन लाईन सट्टा खेला रहा है,मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया जो तीन व्यक्ति मिले जिनके नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 1. कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष, 2. शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष , 3. भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष साकिनान प्रतापगंज सारंगढ का रहने वाला बताया जिन्हे पूछताछ करने पर आनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाने स्वीकार किया। 1. कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 42 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेडमी 12 5जी , 2. शिव देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 35 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रेयलमी कंम्पनी का मांडल रेयलमी 9 प्रो 5जी एवं एक नग रियलमी कंपनी का टी0व्ही0, 3. भोला देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 32 वर्ष के कब्जे से एक नग एनराईड मोबाईल रियलमी कंपनी का मांडल रियलमी सी67 5जी मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप क्रिक बुज अपलोड है, नगदी रकम 820 रू0 को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा छ0ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया,अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वही दूसरा मामला देवसागर मोड भटगांव के पास कहा है, जहां पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की वार्ड क्र.08 भटगांव का अब्दुल करीम अपने घर के सामने गली में कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है,की सूचना पर अब्दुल करीम का तलाशी लिया, तलाशी में आरोपी के पास 01. एक सफेद लायनिंग कागज में विभिन्न अंको से लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी 4900/- रूपये दांव लगा 02. एक नग पुरानी इस्तेमाली कैल्कुलेटर ,03. एक नग डाट पेन, 04. नगदी रकम 500/ रूपये जुमला किमती 500/रूपये का सट्टा खेलते खेलाते मिला । सट्टा खेलाने बाबत् आरोपी को वैध कागजात मांगा जो पेश नहीं कर सका आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष 01. एक सफेद लायनिंग कागज में विभिन्न अंको से लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी 4900/- रूपये दांव लगा 02. एक नग पुरानी इस्तेमाली कैल्कुलेटर ,03. एक नग डाट पेन, 04. नगदी रकम 500/ रूपये जुमला किमती 500/रूपये को जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपी अब्दुल करीम पिता काले खान उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र.08 भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया,आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!

उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल सारंगढ़ एवं थाना कोतवाली सारंगढ़ एवं थाना भटगॉव का भूमिका रही….