घरघोड़ा

CG:जामपाली में अगर एंबुलेंस की व्यवस्था रहती तो”बच सकती थी~बसंत की जान…अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर उन्होंने कहा~आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची~पुलिस आगे की जांच में जुटी!
👇👇👇

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें…98279-50350

रायगढ़ से लगे हुए घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बहुत चर्चित एसईसीएल कोलखदान जाम पाली में सुरक्षा को लेकर हर बार की तरह इस बार भी लापरवाही सामने आई है इतनी बड़ी एसईसीएल में एंबुलेंस नहीं होना ये अपने आप में सवाल खड़े किए गए हैं।। जी हां यह हम नहीं स्थानीय श्रमिक ने बताया है,,,

बीते 28 तारीख को जनरल शिफ्ट में ड्यूटी करने के दौरान बसंत पांडे को अचानक हार्ट अटैक आया जहां,,, काम करने वाले श्रमिकों ने प्रबंधन को सूचना दी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया।।

SECL के ही स्टाफ के बताए मुताबिक

अपना नाम ना बताने की शर्त पर उन्होंने कहा कि सेफटी ऑफिस में बसंत पांडे चपरासी थे,जो किसी भी काम को मना नही करते थे , वहीं पर सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मंडल जो हमेशा बसंत पांडे को बार-बार गाली गलौज और मारने पिटने की धमकी देते रहता था।

इसी तनाव में वह हमेशा डिप्रेशन में रहते थे, उन्होंने आगे कहा कि अगर उनको सही समय पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाता तो शायद वह हमारे बीच जिंदा रहते।बहरहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए इस मामले की जांच में जुटी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!