बड़ी खबर:यहा के विधायक ने पद से दिया इस्तीफा”विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा किया स्वीकार”और~मंत्री पद को लेकर CM लेंगे फैसला…आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..9827950350
रायगढ़।…लोकसभा चुनाव के बाद आखिरकार बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।वो विधानसभा अध्यक्ष के निवास कार्यालय पहुंचे और विधायक पद से त्यागपत्र सौंपा। इस दौरान वो भावुक भी नजर आये। उनके साथ अजय चंद्राकर, सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और विधानसभा सचिव को अपनी स्वीकृति दे दी है।

आपको बता दें रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार विधायक रहे हैं। पिछली बार उन्होंने प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा में वो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं। बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि वो देश के टॉप टेन सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों सांसदों में से एक हैं।