Blog
कांग्रेस की पूर्व पार्षद भागीरथी बेन का दुखद निधन…

रायगढ़:कांग्रेस की पूर्व पार्षद 86 वर्षीय भागीरथी बेन का आज शाम उनके निवास स्थान में दुखद निधन हो गया।वे लंबे समय से अस्वस्थ थी।86 वर्षीय भागीरथी बेन वालामजी सावरिया के निधन से कांग्रेस मे शोक की लहर है। वे अरविंद, गिरीश,अलका तथा भारत सावरिया की माता है।उनकी अंतिम यात्रा कल प्रातः 9:00 बजे दरोगा पारा गुजराती मोहल्ला से काया घाट मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी…