CG ब्रेकिंग:यहां पर इतनी मौत से मचा हड़कंप”SP ने न्यूज़ मिर्ची 24 से यह कहा…आगे पढ़िए पूरी खबर…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..9827950350

रायगढ़/छत्तीसगढ़/कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है..स्थानीय मीडिया के मुताबिक वनांचल ग्राम कोटमेर में शराब पीने के बाद एकाएक तीन ग्रामीणों की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे।फारेसिंक विभाग की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया।

कोरबा जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने न्यूज़ मिर्ची 24 से कहां की अभी फारेसिंक विभाग की टीम जांच कर रही है,तथा तीनों ग्रामीणों ने मछली भी खाई है,चावल भी खाया है,और शराब का भी सेवन किया है-उन्होंने आगे कहा कि फारेसिंक टीम की जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही…

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम करतला थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि करतला थानांतर्गत ग्राम कोटमेर में रहने वाले 44 वर्षीय बेदराम, 60 वर्षीय रामसिंग और 50 वर्षीय मालती बाई गांव में आस-पड़ोस में ही रहते थें। आज दोपहर के वक्त तीनों ने मछली बनाने के बाद देशी शराब का सेवन किया था।

बताया जा रहा है कि शराब सेवन करने के 20 मिनट के भीतर ही तीनों की तबियत एकाएक बिगड़ने लगी।घर वाले जब तक तीनों को अस्पताल ले जाते उससे पहले ही तीनों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
