श्री ओम ज्वेलर्स में बीती देर शाम~लूटपाट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद~गाड़ी CBZ”और दो कैपरी…आगे पढ़िए न्यूज़ और देखिए वीडियो…क्या कहते हैं~एसपी

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279~50350

चक्रधर नगर क्षेत्र में उठाईगिरी….
रायगढ़~news Mirchi
चक्रधर नगर चौक स्थित श्री ओम ज्वेलर्स के संचालक के यहां बीती देर शाम सोने चांदी से भरे दो बैग को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के द्वारा लूटपाट कर दिया वारदात को अंजाम…
क्या~था पूरा मामला…..

शहर के चक्रधर नगर चौक स्थित श्री ओम ज्वेलर्स के संचालक द्वारा हर रोज की तरह वह अपने दुकान बंद करने के दौरान दुकान में रखे सोनें चांदी के आभूषणों के अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा अपने निवास सरला बिरला में घर में सुरक्षित रखवाया जाता था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम भी दुकान बंद करने से पहले संचालक के द्वारा अपने दुकान में रखे सोनें चांदी से भरे दो बैग तैयार करके युवती कर्मियों के माध्यम से अपने घर सरला बिरला भिजवाया जा रहा था।
अचानक पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार आभूषण से भरा बैग छीनकर हुए नौ दो ग्यारह~जैसे ही लूटपाट की सूचना ज्वेलर्स संचालक को मिली~तत्काल उनके द्वारा फोन के माध्यम से चक्रधर नगर थाना को घटना की पूरी जानकारी बताई।
बिना समय गंवाए चक्रधर नगर पुलिस के साथ सायबर सेल की टीम साथ ही…देखते ही देखते पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और उनके साथ रायगढ़ एडिशनल एसपी,सीएसपी घटनास्थ पहुंचकर कि जांच पड़ताल…
और आरोपियों की पतासाजी के लिये तत्काल शहर के चारो और नाकेबंदी करने के लिए एसपी ने दिए निर्देश…इसके अलावा ज्वेलरी दुकान में काम करने वाली युवती कर्मचारियों से पूछताछ भी की और अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।
यहा मिला रायगढ़ पुलिस को एक बड़ा क्लू…
लूटपाट की पूरी वारदात सरला बिरला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई…जिसमें नीले कलर की CBZ मोटरसाइकिल तथा ब्लैक कलर की दो हाफ कैपरी और हेलमेट पहनकर दिया था दो युवक द्वारा घटना को अंजाम….
बहरहाल रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों के गिरेबान तक हाथ पहुंचने के लिए बनाई ताकि जल्द इस मामले का खुलासा किया जाए…!