छत्तीसगढ़

रायगढ़:सर्व आदिवासी समाज के चक्का जाम की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में”सुनी मार्गो में ओवरलोड फ्लाई ऐश वाहनों का इंतजार कर रहे ये विभाग…के जिम्मेदार~आगे देखिए~एक्सक्लूसिव वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350

रायगढ़:सर्व आदिवासी समाज के चक्का जाम की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में तो आई लेकिन प्रशासन को चकमा देने के लिए फ्लाई ऐश ओवर लोड वाहन गेरसा पेट्रोल पंप के पास कतार लगा कर बैठें हैं।

एक्सक्लूसिव वीडियो

सड़क निर्माण के लिए लाए जा रहे फ्लाई ऐश की गाडियां आए दिन दुर्घटना को अंजाम दे रही है। जिससे परेशान होकर, 5 जून को चक्का जाम करने के लिए सर्व आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा था, चक्का जाम न हो और क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए आज आर टी ओ और यातायात पुलिस द्वारा फ्लाई ऐश गाड़ियों को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चेकिंग की खबर लगते ही फ्लाई ऐश गाड़ियों को लंबी लाइन गेरसा पेट्रोल पंप के पास लगा कर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का कोशिश कर रहे हैं।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह फ्लाई ऐश वाहनों की लाइन लगी है। अब सवाल उठता है कि क्या इन वाहनों पर कार्यवाही होगी या नहीं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!