छत्तीसगढ़

रथ मेले की आड़ में  खुडखुडिया पट्टी”बिछाकर जुआ खेल रहे 3 युवक गिरफ्तार…आगे पढ़िए…खुडखुडिया सीज़न…कहां-कहां

रथ यात्रा के आते ही खुडखुडिया संचालकों का आया सीज़न…जानिए कहां-कहां

ग्राम कुसमुरा में  कोतरारोड़ पुलिस ने जुआरियों को भेजा रिमांड पर..

रायगढ़।अवैध शराब,जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने कोतरा रोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग कर सक्रिय मुखबीरों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबीर से ग्राम कुसमुरा में कुछ लोग खुडखुडिया पट्टी बिछाकर जुआ खेलने की सूचना मिला,

थाना प्रभारी द्वारा टाउन पेट्रोलिंग और गस्त के लिये उपस्थित आये जवानों की टीम बनाकर कार्यवाही के लिए ग्राम कुसमुरा रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान की घेराबंदी कर खुडखुडिया में रूपये लगाकर जुआ खेल रहे 03 युवक (1) डोलनारायण चौहान पिता डहरू राम चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुसमुरा थाना कोतरारोड़ (2) हेमंत सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोतरा थाना कोतरारोड़ (3) जितेन्द्र सिदार पिता दुखीराम सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुसमुरा थाना कोतरारोड़ को पकड़ा गया, कुछ लोग मौके से भाग निकले थे।

पुलिस टीम ने आरोपियों से जुआ सामाग्री और नकदी  ₹1020 को आरोपियों से जप्त कर थाना लाया गया । आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 251/2024 धारा 4, 6 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गैर जमातीय कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमस सिंह राजपुत, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय, मनोज कुमार जोल्हे और राकेश कुमार नायक शामिल थे.…

यहां यहां संचालित खुडखुडिया पट्टी…सूत्र

घरघोडा,छाल,तमनार, पुजिंपथरा के थाने क्षेत्र में संचालित…

ग्रामीण सूत्र के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र में बनहर में खुड़खुडिया पर कार्यवाही वही कूड़ेकेला में रात तक चला खुड़खुडिया का खेला…
👇👇👇👇👇👇
वही आज चुहकीमार,कीदा और लामीखार रथ यात्रा में सजा है~श्रृंगार की दुकान

कई अपने आकाओं को मैनेज करने में जुटे ठगबाज आखिर क्या  इसबर खुडखुडिया संचालकों पर होगी कार्यवाही या फिर पूरा रथ सीजन में चलेगा इनका बोलबाला

👇👇👇👇👇
कई अपने आकाओं को मैनेज करने में जुटे ठगबाज आखिर क्या  इसबर खुडखुडिया संचालकों पर होगी कार्यवाही या फिर पूरा रथ सीजन में चलेगा इनका बोलबाला…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!