Blog
39 वें चक्रधर समारोह 2024…कलाकार चयन हेतु समिति गठित…

रायगढ़/कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन हेतु कलाकार चयन के लिए कलाकार चयन समिति का गठन किया है। गठित समिति में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को अध्यक्ष बनाया गया है।इसी तरह सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव,अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा,वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,सुश्री उर्वशी देवी, प्रिंसेस विजय श्री देवी सिंह, प्रो.अम्बिका वर्मा,श्रीमती बासंती वैष्णव, कथक नृत्याचार्य भूपेन्द्र बरेठ एवं जसगीत गायक देवेश शर्मा को सदस्य बनाये गये है। उक्त समिति कलाकारों के चयन हेतु अपना सुझाव देगी तथा अंतिम निर्णय अध्यक्ष आयोजन समिति, चक्रधर समारोह को होगा….