रायगढ़

पटवारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू…देखिए वीडियो

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल,आम जनता की लड़ाई लड़ रहे है पटवारी

रायगढ़।प्रदेश के सभी पटवारी 32 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों ने राजस्व पखवाड़ा का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया है।

इस क्रम में रायगढ़ जिला पटवारी संघ रायगढ़ भी हड़ताल में शामिल हो कर अपनी मांग राज्य शासन के सामने रख दी है।जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने बताया,

कि विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा की चेतावनी को दर किनार करते हुए पटवारियों ने हड़ताल शुरू किया है। इस हड़ताल का मुख्य कारण हमारा अपना हित साधना नही है बल्कि आम जनता को भुइंया सॉफ्ट वेयर से हो रही परेशानियों से निजाद दिलाना है।

हड़ताल में शामिल पटवारी संघ के सदस्यों ने  राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई इसलिए हम सबको 8 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल में बैठना पड़ा है। राजस्व पटवारी संघ ने अपने ज्ञापन में 32 सूत्रीय मांग रखी गई है।

हड़ताल को लेकर जिला अध्यक्ष सुधीर पंडा ने कहा  कि हमारी प्रमुख मांगों में पटवारियों को मिलने वाला ग्रेड पे 2800 करने और कार्यालयीन संसाधन मुख्य रूप एस शामिल है। इसके अलावा ऑनलाइन कार्य के लिए कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट जैसी सुविधाओं की मांग की गई है।

इसके साथ ही ऑनलाइन एप भुइंया में नक्शा, बटांकन संशोधन को लेकर आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए जरूरी सुधार, तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए जिले स्तर पर सहायक प्रोग्रामरों की पदस्थापना समेत 32 मांगें शासन के सामने रखी है।

राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री पंडा ने बताया कि हम अपनी समस्याओं को  समय-समय पर हम पटवारी लोग सरकार के समक्ष रखते रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से निराकरण का कोई प्रयास नहीं किया। वही स्थानीय स्तर पर सारंगढ़ के एक पटवारी साथी उमेश पटेल पर दो झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया गया है। हम उनके निलंबन की कार्यवाही को बिना शर्त वापस लिए जाने की मांग भी कर रहे है।

सुधीर पंडा जिला अध्यक्ष पटवारी संघ रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!