छत्तीसगढ़
सावन जी मौज”वडन सा गड…सिंधु जागृति महिला समिति रायगढ़
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350
रायगढ़।चक्रधर नगर सिंधी कॉलोनी पक्की खोली स्थित सिंधु भवन में 15 अगस्त को सिंधु जागृति महिला समिति द्वारा सावन महीने का आयोजन किया जा रहा है…आपको बता दें कि यह प्रोग्राम सिर्फ सिंधी समाज की महिलाओं के लिए है।।।।
सिंधु जागृति सदस्यों की महिलाओं ने बताया कि 15 अगस्त के दिन जहां पूरे देश में तिरंगा फहराया जाता है~वहीं हमारे द्वारा भी छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन तथा पार्टिसिपेट इसके अलावा रैफ,वॉक,गेम,एंड फन 50 प्लस के लिए आयोजन किया गया है…!