छत्तीसगढ़

जामपाली कोल”खदान में क्वालिटी को लेकर हेराफेरी~अंत में तीन सवाल

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350

रायगढ़~से लगे हुए घरघोड़ा थाना क्षेत्र के जामपाली कोल खदान हमेशा सुर्खियों में बना रहता है..इसके अलावा कुछ कोल माफिया फर्श से अर्श तक पहुंच गए हैं…

समय और शॉर्टकट देखिए….

जो पहले 1 किलो कोयला बेचा करते थे~अब वह कई गाड़ियों के मालिक…जिनका जिंदल  कंपनी ने कारोबार को ब्लैक लिस्ट कर दिया >>>

क्या है~पूरा मामला….

विगत एक माह पहले रायगढ़ के तीनों खादानो के कोल ग्रेड अपग्रेड हुए थे~जिसमें जामपाली ओर दो खदान शामिल है~जिसका 7/7/24 के ही G~10 का ग्रेड G 9 हुवा है~ 7/7/24 से 31/7/24 तक G9 का टोटल प्रोडक्सन लगभग आठ हजार के आसपास हुआ~और आज के तारीख तक उस ग्रेड का बुक स्टॉक लगभग 4 हजार~जबकि स्टॉक में उठाने लायक कोयला बिलकुल भी नहीं है~तो सवाल ये उठता है~की 20 से 25 दिन के बिच में ही ये 4 हजार कोयला गया कहा

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है~की कारपेट बेस्टेज है~जबकि उतने कम प्रोडक्सन में इतना जल्दी कोयला गायब होना नोडल अधिकारी प्रदीप्तो साहू को जांच के घेरे में लाके खड़ा कर दिया है~

ये वही नोडल अधिकारी है~जिनकी कार्यकलाप पहले भी पेपर में आ चुकी है~और
एक नया स्कैंडल रनिग DO के TP क्वान्टिटी में हेरफेर करके जरूरत मंद को 50 से 100 रुपए टन पिछे रूपये लेकर TP उपलब्ध कराते है…

खैर ये सब तो जांच का विषय है~तथा कई प्लांटों की शिकायत भी लगातार आ रही है, उनका कहना है~कि हमारे DO में पर्याप्त कोयला रहता है…जबकि खनिज पोटल में TP में कम कोयला दिखता है~ और हमको मजबूरी में कम क्वांटिटी में DO के आधार पर ही कोयला लेना पड़ता है!

हर ग्रेड के कोयले के स्टॉक में हेराफेरी…?

जामपाली के लगभग हर ग्रेड के कोयले के स्टॉक में हेराफेरी… सूत्रों की मानें तो कोल खदान में ज्यादा स्टॉक होने की वजह से ये पता कर पाना बहुत ही मुश्किल है~की किस ग्रेड में कितना कम कोयला है~

जबकि G9~का स्टॉक कुछ दिन पहले ही बना है~और कम प्रोडक्सन के बाद भी प्रदीप्तो साहू और उनकी टीम के सहयोग से उसमें चोरी की सूचना मिलने लगी है] बाकी देखते है~की बिजलेंस की नजर इस स्टॉक के हेराफेरी पर कब पड़ती है~ताकि दोषी अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करवाया जा सके….

अंत में तीन सवाल…..

१,आखिर कौन~है~तीन युवा नेता…कोतवाली,जूटमिल,और कोतरा रोड़ थाने में अक्सर देखें जाते हैं..

२,किस प्लांट के GM ने आबंटन भूमि को टुकड़ों में बेचा…

३,आखिर कौन है..भाजपा और कांग्रेस के दो पार्टनर~जो खनिज अधिकारियों को दे रहे हैं~खुली चुनौती~और कर रहे हैं~रेत को अपने ठिकानों पर डंप…आखिर कौन है~शेरी 👀 वाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!