ऐसी कार्रवाई कांग्रेस सरकार में कभी नहीं हो सकती थी…
————————————–
छत्तीसगढ़/बस्तर के पत्रकार साथियों की गाड़ी में गांजा रखवाने वाले कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई काबिले तारीफ है,18 सालों की अपनी पत्रकारिता और 8 सालों से पत्रकार राजनीति में पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि इतनी त्वरित गति से कार्रवाई हो रही है….
पत्रकारों के खिलाफ साजिश की आशंका पर कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर को पहले लाइन अटैच और प्रारम्भिक जांच के बाद निलंबन कर गिरफ्तारी साबित करती है कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है।विभागीय जांच के बाद इस पूरे मामले का और पर्दाफाश हो सकेगा, इस बात का भरोसा और बढ़ गया है।
इस गति से कार्रवाई की उम्मीद पिछली कांग्रेस सरकार में कतई नहीं कर सकते थे। अगर यह प्रकरण कांग्रेस सरकार के समय हुआ होता तो वे इसे पूरी तरह दबाने का प्रयास करते और पत्रकारों को ही दोषी साबित करने में लग जाते। पांच साल में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन पर बात करूंगा तो बात बहुत दूर तक जाएगी।
फिलहाल छतीसगढ़ सरकार का शुक्रिया की वह मामले की गम्भीरता को समझ रही है और सही दिशा में उचित कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुख्यमंत्री के सलाहकार और बड़े भाई पंकज झा, जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव और बड़े भाई अनुराग अग्रवाल का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद की आप सब इतनी संवेदनशीलता के साथ इस पूरे प्रकरण को देख रहे हैं और कार्रवाई हो रही है…
डीजीपी अशोक जुनेजा और सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण का भी शुक्रिया की आप मामले को लेकर गम्भीर हैं। पूरे प्रदेश की जनता और पत्रकारों की नजर आपकी कार्रवाई पर टिकी हुई है। जनता और पत्रकारों का भरोसा बरकरार रखने की जिम्मेदारी आप पर है और आप सब अब तक सबके भरोसे पर खरे उतरे हैं। उम्मीद करते हैं, यह दोषी पुलिस अधिकारी बर्खास्त होगा और सरकार राज्य के लोगों के सामने एक नजीर पेश करेगी कि जनता के साथ गलत करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।