भूपेश बघेल पहुंचे” गणेश पंडाल”भव्य आयोजन के लिए राहुल समेत सदस्यों को दी बधाई…
रायगढ़।शहर के चक्रधरनगर युवा समिति द्वारा निर्मित गोल्डन टैंपल रूपी भव्यतम गणेश पंडाल की चर्चा रायगढ़ अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है जिसे देखने अंचल के अतिरिक्त पड़ोसी जिले और पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहें है और पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
इसी कड़ी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहें कांग्रेस के दिग्गज राष्ट्रीय नेता भूपेश बघेल, खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल और पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के साथ चक्रधरनगर युवा समिति द्वारा निर्मित भव्यतम श्रीगणेश पंडाल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कांग्रेस के साथियों सहित विधिवत रूप से पूजन अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और समिति के अध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष अमित सोनी के कुशल संचालन में निर्मित भव्यतम श्रीगणेश पंडाल की भूरि भूरि प्रशंसा की….
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला,नागेंद्र नेगी , राकेश किरण पंडा सहित पूजन समिति की ओर से संरक्षक मण्डल के प्रमुख राहुल शर्मा, संतोष परमानिक आशीष मिश्रा , जुगल किशोर अग्रवाल, आकाश शर्मा एवं
समिति के सदस्य मंतोष परमानिक, लीनू जार्ज, आकाश बनर्जी , शैल मैथ्यू, अरविंद शर्मा, कलाराम , दीपक एक्का, राजू मजूमदार, दिनेश यादव, हैप्पी सोनी, भूपेंद्र देवांगन, ओमप्रकाश मीरे, अनिल साव, अनिल साहू,कैलाश मेंहानी, विकास डनसेना,अमित गोस्वामी,उत्तम चौधरी,राहुल सिंग,अक्षय कुलदीप,धीरेंद्र , मयंक बेग,दीपक साहू ,दीपक, झंकेशवर, योगेश, तरुण, सोनू, साहिल, खगेश्वर, अनिकेत सहित अन्य सदस्य और श्रद्धालुगण शामिल रहें…