रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें….9827950350
कांग्रेस में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रदेश प्रभारी का दौरा,
रायगढ़।सचिन पायलट आज से 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। प्रदेश प्रभारी ये दौरान छत्तीसगढ़ संगठन में बदलाव को लेकर लग रही अटकलों के बीच हो रहा है, लिहाजा प्रभारी का ये दौरान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
दौरे के दौरान सचिन पायलट के साथ उनके साथ नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी छत्तीसगढ़ आएंगे। प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा।
इस दौरान एक बड़ी बैठक भी प्रभारी लेंगे।,बैठकों में विशेष रूप से रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी। वहीं नगरीय निकाय चुनाव से पहले संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। प्रभारी महासचिव प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी अलग बैठक कर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर फीड बैंक लेंगे।
नेताओं से मुलाकात कर परिचय भी कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि संगठन में बदलाव और नियुक्तियों के प्रस्ताव पर भी चर्चा प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने पहले की बैठकों में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को संगठन में लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों के मामले में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।सचिन पायलट अपने दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि दोनों प्रभारी सचिव पहली बार यहां आ रहे हैं।
संगठन ने अपनी तरफ से सभी पदों पर विस्तृत नामों की सूची तैयार कर ली है। इसे भी प्रभारियों को सौंपा जाएगा। इधर निकायवार प्रभारियों की नियुक्ति के लिए भी अनुमति ली जा सकती है।
अब हम रायगढ़ की बात कर रहे हैं….
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक रायगढ़ के शहर जिला अध्यक्ष के लिए तीन नाम पैनल में गए हैं… पहला नाम कृष्ण कुमार गुप्ता के बेटे अरुण गुप्ता का”वही उमेश पटेल के करीबी जानने वाले युवा नेता राकेश पांडे का नाम भी जिला शहर अध्यक्ष के लिए भी पैनल में…अब हम बात कर रहे हैं रायगढ़ के कांग्रेस नेता व पार्षद पति शाखा यादव की इनकी ओर से प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने पैनल में नाम भेज है!!
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
✍️रायगढ़ से संतोष पुरूषवानी…
👇🏼👇🏼👇🏼
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट…
👇🏼👇🏼👇🏼
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर में करेंगे बैठक..
👇🏼👇🏼👇🏼
यह बैठक सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक.
👇🏼👇🏼👇🏼
नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव पर वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे मंथन…
👇🏼👇🏼👇🏼
प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नामों पर लग सकती है…चर्चा के दौरान अंतिम मोहर…
👇🏼👇🏼👇🏼
सूत्रों के हवाले से जिस भी जिले में अध्यक्ष बदले जा रहें हैं…वहां पर एक नाम की सूची बना ली गई…
👇🏼👇🏼👇🏼
विश्वसनीय राजनीतिक जानकारों के मुताबिक रायगढ़ ग्रामीण कांग्रेस से दो नाम नागेंद्र नेगी और विकास शर्मा”में से एक
👇🏼👇🏼👇🏼
और शहर कांग्रेस से तीन नाम अरुण गुप्ता,शाखा यादव,और राकेश पाण्डेय के नाम पैनल पे.
👇🏼👇🏼👇🏼
इन नामों पर चर्चा के बाद ले सकते हैं…अंतिम निर्णय
👇🏼👇🏼👇🏼
पुर्व मंत्री और खरसिया कांग्रेस विधायक उमेश पटेल की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण…
👇🏼👇🏼👇🏼
करते रहिये…खबर का इन्तजार”लग सकती है…न्यूज़ मिर्ची~24 पर मोहर