Blog
राष्ट्रीय राजमार्ग 49 फिर हुआ लहुलुहान
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…9827950350
खरसिया से…जयप्रकाश की रिपोर्ट
रायगढ़ से लगे हुए खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ और बिलासपुर मार्ग में जोकि खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा घाट के पास की घटना बताई जा रही है।।। ग्रामीणों के मुताबिक एक अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ए यू 3021 ने
मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए वाई 4843 सवार पलगढा निवासी राघवेन्द्र चौधरी लिया अपनी चपेट में.. जहां मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूटा..उनका कहना है कि आए दिन इस जगह घटना घटते रहती है~उसके बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं…और
>>>नेता लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।।।। बहरहाल जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है!!! तथा आगे की कार्रवाई जारी कर दी है!!!