छत्तीसगढ़
CG:200 बिस्तरों वाले श्री बालाजी कैंसर रिसर्च एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ…कुलदीप नर्सिंग और न्यूज़ मिर्ची परिवार की ओर से डॉ देवेंद्र नायक जी को बधाई एवं शुभकामनाएं”🌹
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए…98279~50350
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में श्री बालाजी ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर देवेंद्र नायक एंड टीम ने~महानगरों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कैंसर मरीजों की सुविधा को देखते हुए 15 सितंबर 2024 को जोरा,रायपुर में 200 बिस्तरों वाले श्री बालाजी कैंसर रिसर्च एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया…
आपको बता दें कि इस अत्याधुनिक अस्पताल में कैंसर उपचार के लिए~दूबीम रेडिएशन थेरेपी,कैथलैब,एमआरआई,सीटी स्कैन,सोनोग्राफी,
डायलिसिस,एडवांस आई.सी.यू.मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और पेट स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं…
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री,श्याम बिहारी जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शोभा बढ़ाई और अपनी उपस्थिति से इसे सम्मानित किया।