रायगढ़

रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा~ये हो सकती है~वजह

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350

हेमंत एक नाम नहीं एक सोच है~

ऐसे ही रायगढ़ शहर में पत्रकारों की क्या हालत है~यहां एक🦁शेर वो भी हट जाएगा तो… फिर क्या होगा ?

रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री थवाईत ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं पत्रकारों के हितों और संवर्धन की रक्षा करने के लिए समर्थवान नहीं हूं। इसलिए आज मैंने रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है और वर्तमान परिस्थितियों में मेरे लिए यही एकमात्र सर्वोत्तम विकल्प नजर आ रहा है।

यह हो सकती है…वजह

✍️संतोष पुरुषवानी….

जो आजकल हमारे बीच के लोग पैसे के लिए अपना ईमान खो दे रहे हैं…हेमंत भैया ने कई ऐसे लोग के लिए…मदद की है, जो दूसरे किसी भी संगठन से जुड़ा हो~जो गलत भी थें~और तो और भैय्या रायगढ़ में या बाहर में कहीं भी रहे।।।हर परिस्थितियों में फोन उठा कर हर समस्या का समाधान किया है।। तथा सबको साथ लेकर चलने वाले एकमात्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री थवाईत ने अपने पत्रकार साथियों को कभी दूसरों के आगे झुकने नहीं दिया है…और सब के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं! रायगढ़ की राजनीति हो या किसी भी मामले में उनके दरबार तक कोई भी बदा फरियाद लेकर जाता है।सबका हमारे भैया ने किंग मेकर बनकर हर काम को किया है।।। रायगढ़ जिले के अलावा कई जिलों में नाम ही काफी है।।। आज भैया ने यह जो निर्णय लिया है।।। यह निर्णय के पीछे की वजह भैया का कार्य कुछ लोगों को सहन नहीं हो रहा है..

प्रेस क्लब अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद,सोशल मीडिया में उनके अपनों ने यह लिखा

हेमंत भैया आपका ये निर्णय हम नहीं मानते भैया..
पत्रकारों के हर सुख दुख को शिद्द्त के साथ सुनकर आप निपटाए है…. आप प्रेस क्लब अध्यक्ष नहीं भी थे तब भी सभी आपके पास आते थे…. आप प्रेस क्लब अध्यक्ष है तो पत्रकारों में निडरता है। भैया आपके बिना पत्रकार अधूरे है भैया.

आपका निर्णय गलत है
आप हर कदम में हमारे साथ थे और रहेंगे हमारे बॉस बनकर हमारे बड़े भैया अभिभावक बनकर..

अगर किसी पत्रकार साथी से कोई त्रुटि हुई है तो भैया आप हम सबके बड़े भैया है हमें डाटिये भैया पर इस तरह का निर्णय ठीक नहीं है  भैया… आपसे करबद्ध प्रणाम सहित आग्रह निवेदन है की इसे आप वापस लीजिये..
प्रणाम भैया… साकेत पांडे

💥बड़ी खबर…💥
न्यूज़ मिर्ची…
👇🏼👇🏼👇🏼
सक्ति जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में जा गिरी,इस घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई, वहीं हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!