प्रेस क्लब की बैठक के दौरान”एक मतहोकर पत्रकार भाई और बहनों ने कहां जिलाध्यक्ष हेमंत थवाईत रहेंगे~और लगे हेमंत भैय्या जिंदाबाद के नारे!!!
रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~9827950350
रायगढ़।कुछ दिनों पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद से केलो प्रवाह के संपादक हेमंत थवाईत ने ख़ुद को अलग करने का ऐलान भावावेश में कर दिया था, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजेश जैन द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित इस ख़बर ने रायगढ़ की प्रेस बिरादरी को एकबारगी सन्न कर दिया था, सबने अपने अपने स्तर पर अध्यक्ष हेमंत थवाईत के निर्णय को लेकर अपनी असहमति जताई थी। प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने अध्यक्ष हेमंत थवाईत के इस्तीफ़े से हतोत्साहित प्रेस बिरादरी को संगठन की आपातकालीन आम बैठक में आमंत्रित किया।
सोमवार की दोपहर कोतरारोड बाईपास स्थित एक निजी होटल के सभागार में बैठक शुरू हुई, मंच पर प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल पाण्डेय, दिनेश मिश्रा और सचिव नवीन शर्मा के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों पुनीराम रजक, नरेश शर्मा, हरेराम तिवारी, विनय पांडेय, राजेश जैन और संजय बहिदार की विशेष मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। अध्यक्ष हेमंत थवाईत के इस्तीफ़े को पत्रकारों के पूरे सदन ने एकमत से ना केवल ख़ारिज किया,
बल्कि हेमंत थवाईत से ही प्रेस क्लब को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। प्रेस क्लब की आम बैठक में सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों और पत्रकारों ने संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करने का भी निर्णय लिया। बैठक के दौरान सचिव नवीन शर्मा ने घोषणा की है कि दीपावली के बाद प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर संगठन की बेहतरी के लिए आदर्श आचार व्यवहार नियमावली बनाने का काम शुरू किया जायेगा,
इसी के साथ ही सचिव नवीन शर्मा ने प्रेस क्लब भवन की प्रक्रिया के मौजूदा स्टेटस की जानकारी सदन के पटल पर रखते हुए बताया कि पत्रकार भवन और आवासीय प्रोजेक्ट के लिए दस्तावेज़ी कार्रवाई जारी है। प्रेस क्लब की बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी और बड़ी तादाद में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया से जुड़े पत्रकार ज़िम्मेदारी के साथ शामिल हुए और सबने एकराय होकर हेमंत थवाईत के प्रति अपना पूरा भरोसा जताया है। प्रेस क्लब की बैठक के बाद पत्रकारों के सामूहिक निर्णय से वाक़िफ होकर हेमंत थवाईत ने सभी कत्रकार साथियों का आभार जताया है, साथ ही इस बात का विश्वास भी दिलाया है कि पत्रकारों के हितों को लेकर प्रेस क्लब हमेशा काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा। प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने बैठक को सफल बनाने के लिए पत्रकार साथियों का आभार भी जताया।