यहां पर मिले इतने नर कंकाल”लोगों में मची खलबली~फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस मौके पर>>>>
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें..98279-50350
रायगढ़।बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेजवार पंचायत के बंद पड़े फ्लाई ईट भट्टे के पास तीन नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल के आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में हड्डियों के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं।
फिलहाल पुलिस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को चारों ओर से घेराबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआत में पुलिस यह आशंका जताई जा रही है।
कि जानवरों द्वारा हड्डियों को इधर-उधर फैलाया गया हो, लेकिन कंकाल की स्थिति को देखकर यह मामला और गंभीर प्रतीत हो रहा है।इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने मीडिया को बताया कि नर कंकाल मिलने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गई है। डॉक्टर व फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
और नर कंकाल कितने दिन पुराने हैं,और किसके हैं यह कहना अभी मुश्किल है।जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की किसके नर कंकाल है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और इस संदिग्ध मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खलबली मची हुई है।