Video @/अपडेट:थाना परिसर में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता में मारपीट, कई लोग चोटिल,पुलिस ने किया…आगे पढ़िए न्यूज मिर्ची~24
रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों~के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।जिले से लगे हुए नए जिले सारंगढ़ के सरसीवा थाना परिसर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गये।पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।इधर उपद्रव की आशंका के मद्देनजर थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है।
जानकारी के मातबिक सरसींवा बस स्टैंड में संतोष साहू नाम के एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। सूचना के बाद सरसींवा की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लेकर थाने पहुंचे। थाना में मामले को लेकर कार्रवाई चल ही रही थी, कि कुछ कुछ थाना में घुस आये और मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में 9 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कि। वहीं सरसीवा थाना छावनी में तब्दील कर दिया गया ,एएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का कहना है कि मुलाहिजा के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जायेगी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर भी आरोपियों की तलाश कर रही है।