छत्तीसगढ़

रायगढ़:हाॅस्टल में 12 वीं बोर्ड की छात्रा की मौत…मचा हड़कंप” सक्ती से आकर रायगढ़ में कर रही थी पढ़ाई,पुलिस को सूचना दिये बगैर ही शव को गृह ग्राम ले गये परिजन…देखिए वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें ~98729~50350

स्कूल प्रबंधन पर उठे गंभीर सवाल

रायगढ़।जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित पटेलपाली के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

क्या था पूरा मामला….

जिले के वैदिक स्कूल की 12वीं की छात्रा की सोमवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान थी,रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से जान गई…या और कुछ सस्पेंस बरकरार

मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाली छात्रा का नाम श्रेया गबेल है, जो सक्ती के मालखरौदा थाना के पोता गांव की रहने वाली थी। वह वैदिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी,

तभी उसकी तबीयत बिगड़ी।
बताया जा रहा है कि छात्रा सुबह बाथरूम गई थी।वहां बेहोश होकर गिर गई। उसकी सहेलियां मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन छात्रा को अपेक्स अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही, छात्रा के परिजन रायगढ़ पहुंचे।

पुलिस को बिना सूचना दिए और बिना पोस्टमॉर्टम के शव को अपने गृह ग्राम ले गए।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जूटमिल पुलिस ने मालखरौदा पुलिस को सूचना दी है।वहीं जूटमिल पुलिस भी छात्रा के गांव जा रही है। मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि हॉस्टल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से छात्रा की मौत की जान गई है,लेकिन पोस्टमॉर्टम नहीं होने की वजह से मौत की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

सोशल मीडिया में छात्रा की संदिग्ध मौत…की खबर वायरल होते ही..NSUI और ABVP ने दिया धरना….

इस मामले की छात्र संगठनो को जब सोशल मीडिया से जानकारी मिली तो कांग्रेस NSUI और भाजपा ABVP के युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर पटेलपाली स्थित वैदिक स्कूल के बाहर धरना दिया।

इसके अलावा NSUI कांग्रेस के आरिफ एंड टीम ने जुटमिल थाने के सामने धरने पर बैठ गए, जहां टीआई ने कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद छात्र नेता धरने से हटे।

मृतिका के घर का वीडियो…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!