छत्तीसगढ़

शहर के आईआईटीयन सुधांशु तिवारी की एक और गर्वीली सफलता…

👉प्रथम प्रयास में ही सेबी ऑफिसर ग्रेड ए के पद पर हुआ चयन

रायगढ़:कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्रतिभाएं तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निखर कर सामने आती है और अपना मुकाम ढूंढ ही लेती है।अपनी प्रतिभा, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से अपने मंजिल को पाया जा सकता है इस कथन को अपनी प्रतिभा,कड़ी मेहनत से, एक बार और सच कर दिखाया है, शहर के  मेधावी आईआईटीयन सुधांशु तिवारी ने।

रायगढ़ शहर के होनहार मेधावी सुधांशु तिवारी प्रथम प्रयास में ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) में प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं।
विदित हो कि,सुधांशु तिवारी ने वर्ष 2014 की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 97.50 फ़ीसदी अंकों के साथ टॉप टेन में प्रथम स्थान (स्टेट टॉपर) प्राप्त किया था। सेल्फ स्टडी पर उनका जोर था। उन्हें गणित में शत प्रतिशत अंक मिले थे । वहीं वर्ष 2016 की छत्तीसगढ़ 97 फ़ीसदी अंक के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में टॉप टेन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।उल्लेखनीय है कि, शहर के होनहार सुधांशु तिवारी एकमात्र ऐसा छात्र है जिन्होंने वर्ष 2016 में आईआईटी की अनारक्षित सीट में 1273 रैंक हासिल कर आईआईटी खड़गपुर जैसे संस्थान में अपना स्थान सुरक्षित किया था।वहीं वर्ष 2016 में ही आईआईटी खरगपुर में प्रथम प्रयास में ही समेकित एमटेक की डिग्री में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।प्री प्लेसमेंट ऑफर के तहत हनीवेल प्राइवेट सॉल्यूशन कंपनी बेंगलुरु में डिजाइन एवं मैकेनिकल इंजीनियर पद पर विगत साढे तीन वर्षों से कार्य करते हुए, भारत सरकार अपनी असीमित प्रतिभा व कड़ी मेहनत से मानव संसाधन विभाग के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) में प्रथम श्रेणी के अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं!
दादाजी स्वर्गीय विद्याधर तिवारी,दादी श्रीमती गुलाब देवी तिवारी,पिताजी श्री वेद प्रकाश तिवारी वर्तमान में प्रशासकीय अधिकारी सह प्राचार्य शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय रायगढ़,बड़े पापा श्री ओमप्रकाश तिवारी एसईसीएल के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर, चाचा श्री संतोष तिवारी एडीजे पत्थलगांव,बहन शिवांगी प्रकाश पांडे,आकांक्षा तिवारी, भाई मनीष तिवारी, अनुराग मिश्रा, अभिषेक मिश्रा व फूफाजी श्री कौशलेश मिश्रा सभी के आशीर्वाद से सुधांशु तिवारी ने अपनी इस एक और गर्वीली उपलब्धि से समूचे परिवार माता-पिता एवं रायगढ़ जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार व शहर हर्षित व गौरवान्वित महसूस कर रहा है
शहर के आईआईटीयन सुधांशु तिवारी की यह  उपलब्धि रायगढ़ जिले ही नहीं समूचे प्रदेश की आने वाली नई पीढ़ी व कई युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!