छत्तीसगढ़

निखरेगा गजमार पहाड़ी का सौंदर्य , चंहुमुखी विकास की बनी रूपरेखा”ओपी के साथ अफसरों ने लिया स्थल का जायजा…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

शहर का पूर्वी प्रवेश द्वार रायगढ़ को प्रदेश में देगा नई पहचान

करोड़ों की लागत से पहाड़ मंदिर व बाल-समुंद में होंगे अनेक विकास कार्य

रायगढ़।में सनातन की उच्च परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश में भाजपा सरकार की कवायद प्रारम्भ हो चुकी है।इसी कड़ी में विकास को नया आयाम देने तथा शहर के सौंदर्यीकरण में वृद्धि सहित नागरिकों की धार्मिक भावना को खयाल में रखकर नगर के प्रवेश द्वार पर विद्यमान गजमार पहाड़ी को निखारने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के वित्तमंत्री एवं विधायक ओ पी चौधरी ने प्रशासनिक अमले के साथ आज पहाड़ी मंदिर का मुआयना किया,स्थल निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

तक़रीबन 45 वर्ष पूर्व श्री हनुमान मंदिर का निर्माण गजमार पहाड़ी की चोंटी पर धार्मिक आस्थावान लोगों ने व्यापक जनसहयोग से कराया था।कालांतर में जनसहयोग से ही इसका जीर्णोद्धार एवं कायाकल्प होता रहा।अभी हाल ही के वर्षों में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप ने अन्य नागरिकों के श्रमदान से सड़क से पहाड़ी की चोंटी पर अवस्थित श्री मंदिर तक सीढ़ियों पर शेड का निर्माण कराया था।

शिद्दत से इस क्षेत्र के चंहुमुखी विकास की बाट जोह रहे रायगढ़ वासियों के लिए यह किसी सुखद पुरवइया के झोंखे से कम नही है कि उनका अपना नेता व प्रतिनिधि ओ पी चौधरी ने इस क्षेत्र के विकास की सुधि ली है । लोगों को अब यह भरोसा हो चला है कि ओ पी के प्रयासों से नगर के पूर्वांचल के द्वार निखरेगा और क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्य में अभिवृद्धि होगी।

विस्तृत जानकारी के अनुसार पहाड़ मंदिर को संवारने की दिशा में वहां सर्वप्रथम प्रांगण का जीर्णोद्धार,पहुंच मार्ग पर रैंप वॉक वे’एलिवेटेड’ का निर्माण,सुविधा व्यवस्था के तहत बैठने की उत्तम व्यवस्था।

वीव पॉइंट का निर्माण, बाल-समुंद तालाब का सौंदर्यीकरण, तालाब में एम्यूजमेंट पार्क एवं फ़ूड जोन आदि का विकास कार्य इत्यादि पूरा करने का निर्णय लिया गया हैकहते हैं’पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते है।अभी सरकार में शपथ लिए हुए वर्ष भर ही हुए हैं और ओ पी चौधरी ने रायगढ़ के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है।उनके तेजगति से कार्य करने के तरीकों से ही यह आभाष होने लगा है।

कि आगामी पांच वर्षों में ना केवल हमारा शहर पूरी तरह निखर जाएगा बल्कि विकास की एक अविरल धारा अबाध गति से बहेगी जिससे यह सर्वसुविधायुक्त शहर पूरे प्रदेश को एक नई पहचान देने में सक्षम होगा।
हनुमान जी की पूजा अर्चना कर जनता की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा
स्थल निरीक्षण के बाद ओपी चौधरी हनुमान जी की पूजा अर्चना में शामिल हुए एवं जनता की खुशहाली सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा,इस दौरान पुजारी ने कहा कि तीसरी पीढ़ी पूजा अर्चना कर रही है। मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग पर ओपी हौले से मुस्कुराए के कहा इस पावन कार्य के लिए ही आज यहां आए है।रायगढ़ की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसे पूरा करने के लिए मै हर पल प्रयत्नशील रहूंगा। जनता का भरोसा मेरे राजनैतिक जीवन की असली पूंजी है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!