Blog

GST टीम ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मास्टरमाइंड ठेकेदार के फर्म पर मारा छापा, इतने करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा”क्या कहते हैं~वित्त मंत्री…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जीएसटी की टीम ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के फर्म पर छापेमार कार्रवाई की, जिसमें 2 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

इस मामले में वाणिज्यिक कर विभाग विस्तृत जांच कर रहा है।
वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों का 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था।

प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि फर्म ने पिछले वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि फर्म ने वाहनों और कपड़ों जैसी अपात्र वस्तुओं पर आईटीसी का दावा किया,जो जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ है!

साथ ही,व्यवसायिक स्थल पर आवश्यक रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं।सीमेंट और सरिया का क्रय दिखाकर बड़ी राशि का आईटीसी दावा किया गया है,जबकि बिटूमीन क्रय का कोई प्रमाण नहीं मिला।

मंत्री चौधरी ने बताया कि विक्रेता ने इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रुपए टैक्स का प्रारंभिक भुगतान किया है। हालांकि,अन्य भुगतान दस्तावेजों का सत्यापन अभी बाकी है।विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि अंतिम देयता निर्धारित की जा सके।

जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्मों की जांच तेज कर दी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!