छत्तीसगढ़

बड़ी खबर:यहां के सिटी कोतवाली थाने में भाजपा महिला नेता गिरफ्तार”Fir दर्ज होने के बाद फरार हो गयी थी आरोपिया…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क~करें 98279~50350

वायरल वीडियो मामले में हुआ एक्शन

रायगढ/सारंगढ़/भाजपा महिला नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल भाजपा नेत्री हेमकुंवर नायक का जातिसूचक गाली गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद महिला नेत्री फरार हो गयी थी। अब पुलिस ने बरमकेला की भाजपा नेत्री हेमकुंवर नायक को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि जनपद पंचायत परिसर सारंगढ़ में कर्मचारी को गाली गलौज व जाति सूचक बातें कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोप है कि राशन कार्ड बनाने को लेकर पूरा विवाद हुआ था। मामले में पीड़ित पक्ष ने मामला दर्ज कराया था।

सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की थी, हालांकि वो फरार हो गयी थी। अब पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कुर्रे का आरोप है कि नेत्री ने उन्हें जातिगत आधार पर अपमानित किया।

वहीं, हेम कुंवर नायक ने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना जांच के एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह राशन कार्ड से संबंधित कार्य के लिए जनपद पंचायत पहुंची थीं, जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद कुर्रे ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जानबूझकर वीडियो बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की।

इसी बीच कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे पर भी भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। विधायक जांगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़फोड़ और बलौदाबाजार की घटना का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!