Blog

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार:उमेश अग्रवाल

जिलाध्यक्ष उमेश ने पूछा दुर्घटना से मौतो के मामले में प्रदेश में चौथा स्थान क्या विधायक की उपलब्धि है….


रायगढ़:जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा रायगढ़ दुर्घटना से मौतो के मामले में रायगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर है क्या यह विधायक प्रकाश नायक की उपलब्धि हैl रायगढ़ में सड़को की दुर्दशा की वजह से निरंतर दुर्घटनाएं हो रही है जनता को जान से हाथ धोना पड़ रहाlमीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उमेश अग्रवाल ने कहा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जारी की गई रिपोर्ट अचंभित करने वाली है lप्रदेश में होने वाले हादसों में रायगढ़ जिला चौथे नंबर पर है।पिछले तीन सालों में 1734 सड़क हादसे हुए हैं।इसमें 917 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा l वहीं 1305 लोग घायल भी हुए हैं। वर्ष 2023 के शुरुवाती तीन माह में 179 सड़क हादसो में 101 लोगों जान गंवा चुके lभाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की मॉनिटरिंग में सामने आई बातो में चिंता व्यक्त करते हुए कहा शाम 7 बजे के बाद सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैl

शाम सात के बाद 39 हादसे में 19 लोगों की मौत और 40 लोग घायल हुए हैं। रात 8 से 9 बजे के बीच में 31 हादसे में 16 मौत और 20 लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिएl ट्रैफिक विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट के रूप में पतरापाली,गढ़उमरिया,दर्रामुड़ा, नेतनागर, पटेलपाली,कोड़ातराई चिन्हित किया गया।उमेश अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!