महापौर पद के सशक्त दावेदार~नरेश गोरख…
रायगढ़।नगर निगम रायगढ स्थापना के समय से ही भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के सशक्त दावेदार रहे नरेश गोरख जो संगठन मे हर छोटे बडे पद मे रह कर कुशलता से संगठन और अपने नेताओं के आदेशों का पालन कर भारतीय जनता पार्टी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया ,आज वक्त आ गया है कि संगठन को उनके उपर भरोसा कर उन्हें महापौर का टिकट देकर रायगढ नगर निगम क्षेत्र वासियों का भावनाओं का सम्मान करे , अगर नरेश गोरख को भारतीय जनता पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही नगर निगम मे भाजपा का महापौर ही विराजमान होगा ,यहां यह उल्लेखनीय है कि नरेश गोरख लोकप्रिय व मृदुभाषी युवा नेता है जन जन के प्रिय व पक्ष विपक्ष मे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत चुके नरेश गोरख को शहर वासी बगैर पद के ही महापौर जी बोल के संबोधित करते आ रहे है इस बात को अब यथार्थ मे पुरा करने को रायगढ शहर इसके लिए तैयार है।