Blog

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन में सहयोगी रही संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.…

रायगढ़/अग्निवीर भर्ती रैली की मेजबानी में रायगढ़ जिला प्रशासन के सहयोगी रहे सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों व नगर निगम रायगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव व आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे।

इस मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन संपन्न हुआ।
अग्निवीर भर्ती रैली प्रकिया 4 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चली।

रायगढ़ स्टेडियम में इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। भर्ती में प्रदेशभर के लगभग हजारों युवाओं ने भाग लिया। भर्ती में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए अभ्यर्थियों को रुकने के लिए बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन के आस पास सभी सामुदायिक भवनों में ठहराया गया था,जहां उन्हें भोजन, नाश्ता एवं सोने के लिए गद्दे, कंबल,पानी  की व्यवस्था भी की गई थी।प्रतिदिन आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन एवं जन सहयोग सामाजिक संगठनों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में तथा निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन को सफल बाने दिन रात व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया।रायगढ़ में पहली बार होने वाले अग्निवीर भर्ती में जिला प्रशासन के साथ शहर के सामाजिक संस्थाओं श्री गुरु सिंह सभा,बजरंग अग्रवाल, ए.आर गु्रप राकेश अग्रवाल, सराफा एसोसिएशन, टिल्लू मेमोरियल,जय अंबे रोड लाइन, रोटरी क्लब ग्रेटर,रोटरी क्लब रॉयल, रोटरी क्लब स्टील सिटी, जेसीआई क्लब रायगढ़, रामेश्वर धाम सेवा समिति, दिव्य शक्ति श्रीमती कविता बेरीवाल,लायंस क्लब प्राइड श्रीमती आशा बेरीवाल,अनूप बंसल,राजेश अग्रवाल,करण अग्रवाल, राजेश सिंघानिया,अभिलाष कछवाहा ने भी हिस्सा लेकर और भोजन नाश्ता की व्यवस्था में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!