राजनीति

भाजपा ने गोपाल अग्रवाल को उतारा चुनावी मैदान में”जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में बनाया प्रत्याशी!

रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।से लगे हुए लाखा और गेरवानी क्षेत्र के भाजपा के जुझारू और मिलनसार व्यक्ति  के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के मुखिया और वित्त मंत्री ने भरोसा जताया और उतारा जिला पंचायत के चुनावी मैदान में,आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए गोपाल अग्रवाल के नाम पर मोहर लगा दी।भाजपा ने काफी गहन चिंतन के बाद गोपाल को प्रत्याशी बनाया है।

यहां बता दें कि भाजपा की नामांकन रैली निकली थी तब 200 के करीब लोग गोपाल का समर्थन करने आए थे और गोपाल ने भाजपा संगठन अपने क्षेत्र के 50 गांवों के समर्थन का पत्र भी सौंपा था। जिसके कारण उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। आखिरकार गुरुवार को जिला भाजपा संगठन ने गोपाल अग्रवाल को क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दी।

गोपाल के नाम पर मुहर इसलिए लगी कि वे क्षेत्र क्रं. 2 बरलिया पंचायत के दनोट में जन्मे हैं और कार्यस्थल लाखा रहा है। वे 32 साल से भाजपा से जुड़े हैं। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रचार-प्रसार प्रमुख से लेकर संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। गोपाल की पार्टी की प्रतिक्रमाता और क्षेत्र में जमीनी पकड़ को देखते हुए आखिरकार उन्हें प्रत्याशी बनाया गया।

नेत्रानंद ने गोपाल को दिया समर्थन

जिला पचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से गोपाल अग्रवाल का टिकट फाइन होने के बाद प्रमुख दावेदार रहे नेत्रानंद ने पार्टी के फैसले का समर्थन करते हुए गोपाल अग्रवाल को टिकट दिए जाने पर खुशी जाहिर किया है साथ ही गोपाल अग्रवाल को भरपूर समर्थन देने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!