5 साल मंत्री की गद्दी में राज करने वाले~उमेश पटेल” महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए उतरे~सड़कों पर”जिलाअध्यक्ष कार्यालय में बैठकर फोन से कार्यकर्ताओं को भीड़ बढ़ाने के लिए दे रहे थें..?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
रायगढ़।कांग्रेस निकाय चुनाव हेतु जिला प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने 7 फरवरी दिन शुक्रवार को निगम चुनाव के परिपेक्ष्य में महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू व समस्त कांग्रेस पार्षदों के लिए प्रचार करने रोड शो कोतरा रोड से प्रारंभ किया।
जब पूर्व मंत्री उमेश पटेल का काफिला पहुंचा 39 नंबर वार्ड में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों के साथ बैठकर वार्तालाप कर रहे थे!जैसे ही जानकारी उन्हें मिली की रोड शो में कोई भीड़ नहीं दिख रही है~तत्काल फोन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भीड़ बढ़ने के लिए निर्देश दिये…की कम से कम पुर्व मंत्री के सामने इज्जत बच सके!

रायगढ़ शहर व छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~9827950350
जहां राकेश,विभाष और संदीप एंड टीम तथा कुछ कार्यकर्ता रैली में हुए शामिल तब कहीं जाकर भीड़ दिखी और श्री पटेल का काफिला आगे बढ़ा जहां निर्धारित रुट से ही दोपहर को उमेश पटेल का काफिला वार्ड नंबर 39, वार्ड नंबर 40, वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 2 में रैली की व नूक्कड़ सभा लेकर समस्त पार्षद प्रत्यशियों व महापौर जानकी काटजू के लिए वोट अपील की वहीं दूसरे चरण में वार्ड नंबर 29-मिनीमाता चौक से वार्ड नंबर 31-लेबर कालोनी में वार्ड नंबर 32 -बांझिंनपाली से वार्ड नंबर 35-कबीर चौक, झोपड़ी पारा मोहल्ला वार्ड नंबर 36 दुर्गा चौराहे में रैली का समपम नूक्कड़ सभा के कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।

उमेश पटेल ने रोड शो के दौरान वार्डों में ली नूक्कड़ सभा मे मतदाताओं को अपने संबोधन से ये संदेश दिया कि पिछले डेढ़ साल से प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बैठी है तब से अब तक प्रदेश का वातावरण अराजक हो चुका है।

ये सरकार जो खुद की सुशासन की सरकार कहकर खुद ही कि पीठ थपथपाती है~ये कुशासन वाली सरकार है~हमेशा शांतिप्रिय रहने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश को गुंडाराज के कारण अपराधगढ़ की संज्ञा मिल चुकी है।