चुनाव प्रचार के अंतिम दिन”अब्दुल सलीम मुन्ना ने वार्ड क्रमांक 22 और 23 में अपनी ताकत झोंकी!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें ~98279~50350
रायगढ़।चक्रधरनगर क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 22 की भाजपा प्रत्याशी सरिता केशव जायसवाल की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है।वही वार्ड क्रमांक 23 में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुन्ना भाई ने पूरी ताकत झोंक दी है-बताया जा रहा है-कि दोनों रैलिया में माहौल पूरी तरह से एकतरफा हो गया है।सैकड़ों की तायदाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड के हरेक घर में जाकर सरिता केशव जायसवाल और पंकज कंकरवाल के लिए वोट मांग रहे थें,उल्लेखनीय है कि इस दोनों वार्डो से भाजपा के जीत निश्चित है!

इसी वजह से ओपी चौधरी के करीबी समझे जाने वाले जमीनी कार्यकर्ता पंकज कंकरवाल और केशव जायसवाल की पत्नी को इस दोनों वार्ड से टिकट दी गई है। पंकज और केशव बीते 15 वर्षों से भाजपा से जुड़कर कार्य करते रहे हैं।जहां वार्ड नं 22 और 23 के निवासियों से पूरा समर्थन मिल रहा है।

अब्दुल सलीम ने इन दोनों वार्डो में झोंकी अपनी ताकत..
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल सलीम मुन्ना भाई ने भी वार्ड क्रमांक 22 से सरिता केशव जायसवाल तथा वार्ड क्रमांक 23 से पंकज कंकरवाल को जीताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।बता दें कि अब्दुल सलीम 22 के रहवासी और वार्ड 23 क्रमांक में व्यापार करते हैं!जहां अब्दुल सलीम से
जुड़े सैकड़ों लोग निवासरत हैं।इसी वजह से प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से अब्दुल सलीम लगातार सरिता केशव जायसवाल, और पंकज कंकरवाल के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।और अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर~घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।