Blog
सारंगढ़ के रानीसागर इलाके में गोलीकांड से एक व्यक्ति की मौत~शूटर हुआ मौके से फरार”बुलेट व कार जब्त…देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क~98279~50350
रायगढ़।सारंगढ़ में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृत युवक रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री का मजदूर बताया जा रहा है।अज्ञात आरोपियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। घटना स्थल से बंदूक की गोली और एक कार को पुलिस ने जब्त किया है।
मौके पर एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव का अपने कब्जे में लिया। पुलिस का दावा है कि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस जल्द कर लेगी।
ये घटना क्यों अंजाम दी गई? पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गोली मारकर हुई इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी मची है।
