छत्तीसगढ़

CG:भुंईया पोर्टल क्या भगवान भरोसे?

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

विस अध्यक्ष रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद, अजय चंद्राकर के सवाल पर राजस्व मंत्री बोले, जल्द ठोस कार्रवाई होगी

रायगढ़।सदन में राजस्व के लम्बित मामलों की गूंज सुनायी पड़ी।विधायक अजय चंद्राकर, उमेश पटेल, शकुंतला पोर्ते ने ध्यानाकर्षण में इस मामले को उठाया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि भुईंया पोर्टल भी लगता है कि किसानों को परेशान करने के लिए बनाया गया है। 35 फीसदी डाटा की ग़लत एंट्री की है।

जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भू अभिलेख में त्रुटि सुधार का अधिकार एसडीएम और तहसीलदार के पास है। पूर्ववर्ती सरकार ने इसे एसडीएम तक सीमित कर दिया था। नए संशोधन में यह अधिकार अब तहसीलदार को भी दिया गया है।  कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन से अपनी जमीन संबंधित जानकारी देख सकता है। राज्य में 1 लाख 49 हज़ार 479 राजस्व प्रकरण लंबित है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम का राजस्व विभाग पालन नहीं कर रहा है। लोक सेवा अधिनियम का पालन नहीं करने पर कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि  लंबित प्रकरण में अपील करने पर सुनवाई होगी। लम्बित प्रकरणों की संख्या बढ़ी है, बजट सत्र के बाद राजस्व पखवाड़ा चलेगा और लंबित प्रकरणों की सुनवाई होगी।

अजय चंद्राकर इस मामले में प्वाइंटेड सवाल पूछा कि भुंईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि कौन सुधारता है? जिसके जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा- पोर्टल का संचालन एनआईसी करता है. त्रुटि सुधारने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- भुईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि को सुधारने के लिए समय सीमा सात दिनों की है लेकिन इसे सुधारा नहीं जा रहा है। भुईया पोर्टल क्या भगवान भरोसे है? चंद्राकर ने पूछा- राजस्व प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद क्या कार्रवाई की गई?

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- राजस्व प्रकरणों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था। अजय चंद्राकर ने कहा- राजस्व प्रकरण निपटाने के लिए एक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। भुईया पोर्टल की त्रुटि भी तीन-चार महीने तक नहीं सुधारी जा रही है, एनआईसी से मिलकर आनलाइन त्रुटि करवाई जाती है।

दोनों तरफ से तीखे सवालों के बीज स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा- लंबित राजस्व प्रकरणों के लिए यह सुनिश्चित कि जाए कि कार्ययोजना बनाकर विभाग काम करे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा- राजस्व प्रकरणों को लेकर किसानों की अपील के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. अकलतरा में तहसील कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!