Blog

पेड़ की छांव तले ‘जनता का कार्यालय’,हर समस्या का होगा समाधान~सिल्लू चौधरी…

रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी और पार्षदों ने ली शपथ
घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी ‘सिल्लू’ ने शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को पद की शपथ ली। लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने वाले चौधरी ने इस अवसर पर एक अनोखी पहल करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के बाहर, पेड़ की छांव में एक ‘जनता का कार्यालय’ स्थापित किया। इसका उद्देश्य जनता को सुविधाजनक और सुगम प्रशासन देना है। फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, “अब जनता को किसी परेशानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, समाधान यहीं मिलेगा।”

जनता की सरकार, जनता के द्वार
शपथ ग्रहण के बाद चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि यह नगर पंचायत की नहीं, बल्कि जनता की सरकार है। जनता की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता होगी और हर नागरिक को सहज, सरल व पारदर्शी प्रशासन मिलेगा। कार्यालय के बाहर खुले में बैठने का उनका फैसला पारंपरिक सरकारी ढांचे से अलग हटकर है, जिससे लोग बिना किसी झिझक के सीधे अपनी बात रख सकें।

जनसेवा की राह पर तीसरी जीत

चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर कांग्रेस और बीजेपी जैसे दलों को शिकस्त दी। उनकी जनसेवा की निष्ठा और जनता से सीधा जुड़ाव ही इस ऐतिहासिक जीत का कारण बना। जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्हें नगर की बागडोर सौंपी।

हर शिकायत का होगा समाधान

जनता के कार्यालय को लेकर उन्होंने कहा, “अब समस्या लेकर आने वालों को बंद दरवाजों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां, खुली हवा में, हर नागरिक सीधे अपनी बात कह सकेगा और त्वरित समाधान मिलेगा।”

बेटी अपने पिता के साथ…

शपथ ग्रहण समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, व्यापारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। चौधरी ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे और पूरी निष्ठा से नगर के विकास और जनसेवा के कार्यों में जुटे रहेंगे।

लड्डूओ से तौलकर जनता ने किया सम्मानित
शपथ ग्रहण के पश्चात सुरेंद्र चौधरी सिल्लू को नगर की आम जनता ने प्यार देते हुए लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया

अध्यक्ष और पूरे 15 पार्षदो को एसडीएम घरघोड़ा ने शपथ दिलाया, इस दौरान हजारों के संख्या में आम
नागरिक उपस्थित रहे  तत्पश्चात उपाध्यक्ष चुनाव का निर्वाचन हुआ….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!