हम हैं~चैंपियन हिटमैन की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्राफी की बनायी हैट्रिक…विधायक ने अपने फेसबुक आईडी से क्या लिखा पढ़िए अंदर

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करे~98279-50350
न्यूजीलैंड को चार विकेट से चटायी धूल….
चैंपियंस ट्राफी।भारत चैंपियंस ट्राफी का चैंपियन बन गया है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के सुपरस्टार कप्तान रोहित शर्मा रहे। जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी जबरदस्त पारी खेली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है।

रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक आईडी से इंडिया की जीत के लिए दी बधाई…
न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे. लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल ने भारत के लिए जीत के रन बनाए।भारत को चैंपियंस ट्राफी में जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला है।

न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 251 रन बना सकी। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया। जाडेजा, वरुण और कुलदीप की तिकड़ी ने न्यूजीलैंड को आज पस्त कर दिया। तीनों ने मिलकर आधी टीम को पवैलिटन भेज दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर रचिंद्र ने शानदार शुरुआत दी। विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रचिंद्र 29 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मिचेल ने 63, ब्रेसवेल ने 53, फिलिप्स ने 34 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप रहे, जिन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट लिये। वहीं वरुण ने 45 पर 2 और जाडेजा ने 10 ओवर में 30 रन देकर विकेट लिया।