छत्तीसगढ़

ED अपडेट:भूपेश बघेल के घर से इतने लाख कैश मिले”और अभिषेक की एक फाइल मिली,भूपेश बघेल ने कहां सदन में सवाल पूछना अपराध हो गया!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी में 33 लाख कैश मिले हैं। करीब 10 घंटे के पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी वापस लौट गये हैं। ईडी के अफसरों के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पहले पहले कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

EX CM भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूपेश बघेल की आवाज दबाने की ताकत किसी में नहीं है। भूपेश बघेल मरने और हारने से नहीं डरता है!

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उन्होंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया उसके बाद ED भेज दिया गया। भाजपा के बौखलाहट की वजह से ये छापा मारा गया है। प्रताड़ित करने के लिए परेशान करने के लिए बदनाम करने के लिए इस तरह के कार्रवाई की गयी है। भूपेश बघेल ने कहा कि उनको कुछ नहीं मिला, इसलिए शाम तक कार्रवाई खत्म हो गई। भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पंजाब का प्रभाव दिया गया, ये भी एक वजह है कि उनके घर पर छापा मारा गया है।

33 लाख रुपये मिले कैश पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे यहां डेढ़ सौ एकड़ से ज्यादा की जमीन है. डेयरी का कारोबार है. उन्होंने कहा कि ये रुपये परिवार के सभी सदस्यों के अलावा कारोबार से जुड़े है।पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया है. कवासी लखमा ने पूछा तो 8 दिन के भीतर जेल में डाल दिया. मैंने विजय शर्मा से आवास पर सवाल पूछा तो मेरे पास भी ईडी की टीम भेज दी, जिसके अभी चार दिन भी नहीं बीते थे!

ईडी की कार्रवाई के बारे में भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछा कि घर में कितनी संपत्ति है? इस संबंध में पूछताछ की है। उन्हें विधानसभा जाने से मना किया गया। ईडी के अधिकारियों ने उनसे मोबाइल मांगा था, लेकिन जब उन्होंने नहीं दिया तो ये कहा गया कि किसी से बात नहीं करें।

भूपेश बघेल ने कहा कि अभिषेक सिंह के एक मामले की फाइल थी

वो ईडी को मिली है। सोना चांदी और जेवहरात नहीं ले गये हैं। 33 लाख रूपया नगद मिला, हमने इसका हिसाब देने की बात कही है।पत्नी , बहु बच्चों बेटे की अलमारी खंगाल ली, लेकिन उनको कुछ मिला।विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!