Blog
रायगढ़ के समाजसेवी और उद्योगपति हरबिलास अग्रवाल के भतीजे”शुभम एसएससी में टॉपर,विदेश मंत्रालय में पोस्टिंग…वित्त मंत्री ने दी बधाई!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिएसंपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।शहर के समाजसेवी और उद्योगपति हरबिलास अग्रवाल के भतीजे शुभम अग्रवाल ने एसएससी सीजीएल 2024 में देशभर में पहला स्थान हासिल किया। शुभम अब विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे। पिता मुकेश अग्रवाल अंबिकापुर में व्यवसायी हैं। शुभम खुद ट्यूशन क्लास चलाते हैं। इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थियों ने 18 हजार पदों के लिए परीक्षा दी थी।

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के मध्य से दी बधाई

