Blog

एक अजीब सा मामला~रायगढ़ से”पुलिस करने वाली है-प्रेस कॉन्फ्रेंस”न्यूज़ मिर्ची के पास आया  अपॉइंटमेंट लेटर…पढ़िए अंदर की एक्सक्लूसिव खबर!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें 98279-50350

रायगढ़।से लगे पुसौर थाना क्षेत्र एनटीपीसी लारा में अपने परिचित को टेंडर दिलवाने के नाम से बिलासपुर के एक श्रम विभाग का अधिकारी पहुंचा~जहां सुबह से शाम हो गई~प्रक्रिया चलती रही इसी बीच एनटीपीसी लारा के अधिकारियों ने बोलचाल के चलते उससे पूछताछ की गई जहां शक के आधार पर एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा जवानों को बुलाकर थाने में भेजा।वहीं पुसौर पुलिस द्वारा काफी घंटे पूछताछ करने के बाद….आगे पढ़िए

इस लेटर की पुष्टि न्यूज़ मिर्ची नहीं करता है…..

सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ चंदवारी निवासी ऋतिक षड़ंगी उम्र 25 साल जोकि बिलासपुर श्रम विभाग में लेबर कमिश्नर पद में पदस्थ बताया जा रहा है~जिसका आधार कार्ड भी बना हुआ है~तथा उत्कल समाज द्वारा उनका सम्मान भी किया गया था, इसके अलावा रायगढ़ कलेक्टर के साथ भी उन्होंने फोटो खिंचवा करके बधाई ली थी!!तथा उसके पास  अपॉइंटमेंट लेटर भी है!

सूत्रों द्वारा आगे बताया गया कि बीते गुरुवार को एनटीपीसी लार में टेंडर दिलवाले के नाम से अपने परिचित के साथ पहुंचा जहां अधिकारियों ने उनसे बातचीत की एनटीपीसी लारा के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज मांगे गए जहां दस्तावेज और सही जवाब नहीं देने पर उनके द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को बुला करके उसे पुसौर थाना भेजा और एक लिखित शिकायत दी…जहां पुसौर पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर मामला दर्ज किया!

आज दोपहर लगभग 3 बजे सीएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश कर सकते है!

उत्कल समाज के वरिष्ठ लोगों ने  कहां की हमारे द्वारा रितिक षड़ंगी का फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया था।।। वह फर्जी कैसे ?

पुलिस का कहना है~कि हमारे द्वारा पूरा दस्तावेज चेक करने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है…!

बहरहाल पुलिस अब इस मामले में आगे क्या करने वाली है..?

आप बन रहे न्यूज़ मिर्ची 24 के साथ अपडेट के लिए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!