Blog

पुतला दहन से नहीं मिटेंगे भ्रष्टाचार के दाग, कांग्रेस अपने कारनामों से बाज आए-अशोक

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़-भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ने कल जांच एजेसियों के जांच पर राजनीति करने वाली कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत की सभी जांच एजेसियां स्वतंत्र रूप से कार्य करती है और महादेव सट्टा एप मामले में भी वह अपना काम ही कर रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि ओछी राजनीति करना कांग्रेस का पारंपरिक कार्य है।

आगे अशोक अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया, जिसका खामियाजा उन्हें सत्ता गंवाकर भुगतना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सट्टा, जुआ और शराब जैसी बुराइयों की ओर धकेला। इसके चलते छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन गया था और सरकारी तंत्र में घुसखोरी चरम पर पहुंच गई थी।

सीबीआई और ईडी जैसी स्वतंत्र जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाइयों को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन पर भी अशोक अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन और पुतला जलाने से भूपेश बघेल पर लगे आरोप नहीं मिटेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि ये एजेंसियां देशहित में काम कर रही हैं।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल चाटुकारिता की राजनीति में उलझी हुई है। बड़े नेताओं की मनमानी से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता भी हताश हैं। अग्रवाल ने टी.एस. सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू जैसे कांग्रेस नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ये नेता भी सत्ता में रहे लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगे, क्योंकि उन्होंने जनता के हित में कार्य किया। वहीं, भूपेश बघेल पर आरोप लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को खुलकर बढ़ावा दिया।



अशोक अग्रवाल ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आंदोलन और विरोध प्रदर्शन की राजनीति करना व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को चाहिए कि वह आत्ममंथन करे और अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए, वरना जनता का विश्वास फिर कभी नहीं जीत पाएगी।

अंत में उन्होंने दोहराया कि देश की स्वतंत्र जांच एजेंसियां अपना कार्य कर रही हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस यदि वास्तव में निर्दाेष है, तो उसे जांच में सहयोग करना चाहिए, न कि एजेंसियों को बदनाम करने की कोशिश करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!