Blog

अपडेट:सुबह-सुबह चला 12 या 17 अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर”किसी सालिक और लाला ने अवैध कब्जा करके बेचा”5 मकानों पर आखिर कार्रवाई क्यों नही~क्या कहते हैं~एसडीएम

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें~98279-50350

रायगढ़ से लगे हुए किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में अवैध मकानों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर…

राजस्व की टीम ने कि आज बड़ी कार्रवाई….
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को कई दिनों से जनदर्शन में मिल रही थी, शिकायतें जहां आज सुबह 12 अवैध कब्जाधारी के मकानों पर चला शासन का बुलडोजर,

स्थानीय लोगों के मुताबिक जहां चल रही थी~अवैध मकानों पर कार्यवाही~वही 5 मकानों पर कार्यवाही आखिर क्यों नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि जिस रूट में अंडरग्राउंड रेलवे ब्रिज आनी है~वहां पर बन गये अवैध पक्के मकान~और अटक गया रेलवे अंडरग्राउंड बनने का मामला` तथा वह सरकारी जमीन भी बताई जा रही है”

इसके अलावा किरोड़ीमल नगर वार्ड क्रमांक 14 और 15 से कटा हुआ है~सूत्रो द्वारा बताया गया कि किसी सालिक और लाला द्वारा कब्जा करके एक स्टांप पर लिखा पड़ी करके ओने पोनै दामों में अपनी सरकार में सरकारी जमीन को बेच दिया-जो कई करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जा रही है!

इन मकानों पर नोटिस चस्पा पर कार्रवाई नहीं…?

आगे उनके बतायें मुताबिक जिला प्रशासन…द्वारा कुछ दिन पहले 12 और 5 टोटल 17 अवैध मकानों पर नोटिस चस्पा किया गया था~जबकि 12 पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला पर 5 में आखिर क्यों नहीं?

अभी भी कई इमारतें अवैध कब्जे पर बनी हुई है~

सूत्रों ने आगे बताया कि अभी भी करोड़ीमल नगर में 5 एकड़ सरकारी जमीन है,जहा कई अवैध मकानों की इमारतें बनी हुई है~तथा किरोड़ीमल नगर के उच्चभीटी के कोकड़ीतराई जलाशय में बीते कई सालों से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण जोरो से जारी है.इस मामले में रायगढ़ कलेक्टर को देंगे~ज्ञापन!!

आज की इस कार्रवाई में….

रायगढ़ SDM प्रवीण तिवारी, तहसीलदार शिव देवांगन , तथा नायब तहसीलदार,आरआई एवं पटवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल कार्यवाही में जुटा!

क्या कहते हैं~एसडीएम

रायगढ़ एसडीम ने कहां कि अभी 248 धारा जिन-जिन प्रकरणों में आदेश पारित किया गया है! आज उनको बेदखली किया गया है! इसके अलावा जो अवैध निर्माण है~सब पर कार्रवाई होगी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!