सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर~अनूठी पहल>>कमल अम्बवानी

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
आज दिनांक 10 अप्रेल सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ के द्वारा चेट्री चंड्र्र आयोजन समिति के तत्वाधान में आकाशवाणी रायगढ़ के fm 100.7 मेगा हर्ट्ज पर सिंधी भाषा पर परिचर्चा आयोजित की गई है।
ज्ञातव्य हो 10 अप्रेल 1967 को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर सिंधीभाषा को मान्यता दी थी जो समाज के लिए गर्व की बात है ,इस हेतु इसे सिंधी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह परिचर्चा सुबह 7.10 बजे से 7.40 बजे तक की समयावधि तक आकाशवाणी रायगढ़ के fm 100.7 मेगा हर्ट्ज पर प्रसारित होगी।

परिचर्चा में सिंधी समाज के गौरव श्री शंकर लालवानी सांसद इंदौर लोकसभा के अलावा सिंधी समाज की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समाज सेविका आशा चाँद का भी परिचर्चा में संक्षिप्त सम्बोधन सुनने का अवसर प्राप्त होगा। सांसद श्री शंकर लालवानी अपने पद भार ग्रहण करने की लोकसभा में सिंधी भाषा में शपथ ले चुके हैं।

सिंधी समाज की इस अनूठी पहल में सिंधी समाज रायगढ़ के प्रबुद्ध जन भी अपने विचार सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर आकाशवाणी रायगढ़ के fm 100.7 मेगा हर्ट्ज पर रखेंगे…।