Blog

जिला अस्पताल में”फटी बैटरी”लैब हुआ चारों ओर धुआं-धुआं,जनहानि नहीं,फायर ब्रिगेड जवानों की टीम ने पाया आग पर काबू~क्या कहते हैं~सिविल सर्जन दिनेश

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़।जिले के किरोड़ीमल शासकीय जिला अस्पताल में सुबह लैब के बैटरी स्टोर रूम में रखी बैटरी फटने की घटना ने अस्पताल परिसर में खलबली मचा दी। गर्मी के कारण इनवर्टर बैकअप के लिए राखी बैटरियां फटीं, जिससे पूरा लैब परिसर धुएं से भर गया। हालांकि, यह गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया, जिन्होंने आग पर काबू पाया।


सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने मीडिया को बताया कि स्टोर कक्ष में आग लगी थी और कुछ क्षति हुई है,लेकिन स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।इसके बाद सभी वार्डों में सैंपलिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस विभाग की टीम ने शीघ्र ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया और व्यवस्था को बहाल किया।इस घटना ने अस्पताल प्रशासन को एक महत्वपूर्ण सीख दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को बेहतर करने पर विचार किया जाएगा। सभी कर्मचारियों की तत्परता की सराहना करते हुए, सिविल सर्जन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल पर काम किया जाएगा!!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!